राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बार फिर तनाव की स्थिती बन गई है। मंगलवार की रात 22 साल के हिंदू युवक की कथित तौर पर दूसरे समुदाय के लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। उसके बाद बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच ने बुधवार को भीलवाड़ा बंद का ऐलान कर दिया। इस प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद (Internet services shutdown) कर दी हैं। शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाये हुए हैं। शहर की प्रत्येक गतिविधि का फीडबैक लिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार घटना भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मंगलवार की रात शास्त्री नगर क्षेत्र में ब्रह्माणी स्वीट्स के पास कुछ लोगों में पैसों की बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी बीच कुछ लड़कों ने 22 वर्षीय आदर्श तापड़िया पर चाकुओं से हमला कर दिया। इससे आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गया। आदर्श को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।