यूपी चुनाव की सियासत जोरो पर हैं जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाटों का मुख्य किरदार नजर आ रहा है जिसे देखते हुए जाटों को साधने के लिए गृहमंत्री Amit Shah ने बुधवार को BJP सांसद परवेश वर्मा के घर पर करीब 250 जाट नेताओं से मुलाक़ात करते हुए बीजेपी के लिए समर्थन मांगा। बैठक के बाद अमित शाह ने राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर भी बड़ी बात कह डाली। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी ने चुनाव के लिए एक बार फिर गलत घर चुन लिया है। उन्होंने इशारे-ही-इशारे में समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन पर निशाना साधा।
अमित शाह ने कहा, “मैं अभी भी कह रहा हूं कि जयंत भाई ने घर गलत चुन लिया है। 2013 में भी मैं आपके पास आया था। हमने 2014 में सरकार बनाई। 2017 में आया फिर सरकार बनवाई और आशीर्वाद दिया प्यार भी दिया। 2019 में भी आया। मेरे अध्यक्ष रहते हुए चुनावो में जाट समाज ने दिल खोकर हमारा समर्थन दिया। जाट भी किसान की सुनता है। बीजेपी भी किसान की सुनती है। जाट समाज ने वोट से झोली भर दिया। जाट देश की सुरक्षा की सोचता है। बीजेपी भी देश सुरक्षा की सोचती है। टिकैत को मोदी जी ने सम्मान दिया। सालों से वन रैंक वन पेंशन की मांग मोदी जी ने दिया। पार्टी को आपने मजबूत किया है। बीजेपी पर जाट समुदाय का अधिकार है। सबसे ज्यादा जाट मंत्री और विधायक बीजेपी ने दिए।”