मनरेगा घोटाला, आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों से घिरीं झारखंड की खनन और उद्योग सचिव पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इससे पहले ईडी ने पूजा सिंघल को किसी भी सूरत में रांची नहीं छोड़ने का निर्देश दिया था।
बता दें कि ईडी की टीम ने मंगलवार को पूजा सिंघल से 9 घंटे और आज बुधवार को 7 घंटे तक लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को 9 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने उन्हें बगैर इजाजत रांची न छोड़ने का भी निर्देश दिया था। वहीं ईडी की टीम ने आज यानी बुधवार को एक बार फिर पूजा सिंघल व उनके पति अभिषेक झा को पूछताछ के लिए रांची के ईडी दफ्तर में बुलाया था। इसी पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया है।