SECOND-PHASE

UP Election: दूसरे चरण का मतदान जारी, 55 सीटों पर 78 मुस्लिम कैंडिडेट

Khabar in hindi उत्तर प्रदेश ख़बर राजनीति राज्य

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दूसरे चरण के लिए आज यानी सोमवार (14 फरवरी) को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर BJP, Congress, BSP और Samajwadi Party गठबंधन के बीच ‘महामुकाबला’ देखने को मिल रहा है। इस दौरान अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर में मतदान होना है।

बता दें कि दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 38 सीटें जीती थीं। जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं। सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था। सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *