Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश के संभल समेत कई जिलों में चल रही खुदाई पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कई जगहों पर खुदाई चल रही है। मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है, वहां भी खुदाई होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि पत्रकार आगे चलें, मैं पीछे-पीछे चलता हूं, ताकि आप लोग भाग न सकें। अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी को अपनी लकीरें चेक कर लेनी चाहिए, हो सकता है कि उनके हाथ में विकास की नहीं विनाश की लकीर हो।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि हमें प्रदेश की जनता के भविष्य के लिए मिलकर काम करना चाहिए। आज की पीढ़ी को नौकरी और रोजगार की जरूरत है, हर युवा को काम करना चाहिए। आगरा की सड़कें देश और दुनिया की सबसे अच्छी सड़कों में से हैं। सुखोई और मेराज विमान भी उतरे। बाद में जिस सड़क पर प्रधानमंत्री का विमान उतरा, उसका डिजाइन भी सपा सरकार ने ही बनाया था। जर्मनी दौरे के दौरान मैंने वहां का डिजाइन देखा और यूपी में बनवाया। देश का सबसे बेहतरीन म्यूजियम आगरा में बनने वाला था। सपा सरकार जाने के बाद काम जस का तस पड़ा है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, दुनिया कहां पहुंच गई और हम कहां उलझे हुए हैं। हमें मतदान प्रणाली पर भरोसा पैदा करना होगा। वैसे भी आजकल हम आजाद हैं। 2027 में यूपी में सत्ता परिवर्तन होगा। 2027 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। जर्मनी में सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम पर रोक लगा दी है। हम हार सकते हैं लेकिन हमें विश्वास होना चाहिए कि हम हार गए हैं, जीतने वाले को विश्वास होना चाहिए कि वह जीत गया है। जीतने वालों के चेहरे पर उदासी रहती है जिससे लगता है कि कुछ धांधली हुई है। हम महाकुंभ में संगठन के साथ हैं। जिस मामले पर हमने सवाल उठाए थे, सरकार ने उसका रियलिटी चेक नहीं किया।
सपा नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज हुए तो हम कुंभ का पर्दाफाश करेंगे। हमने अपने पत्रकारों से हकीकत की जांच कराई है। कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता, लोग आस्था लेकर आते हैं। क्या आने वाले करोड़ों लोग आमंत्रित हैं? हमने अपने धर्म में ऐसा पढ़ा है, लेकिन यह सरकार अलग है। क्या कुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेसवे चालू हो जाएगा? सीएम योगी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके हाथों में विकास की नहीं, विनाश की रेखाएं हैं। जब से खुदाई चल रही है, मुझे कुछ याद आ रहा है। मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है, उसकी भी खुदाई होनी चाहिए। मेरा वाकई मानना है कि मुख्यमंत्री आवास की खुदाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राजभवन के बाहर भी निर्माण चल रहा है, क्या उसका नक्शा स्वीकृत है, वहां बुलडोजर कब चलेगा ?