उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ यूं ही फेमस नहीं हैं। किसी भी राज्य में चुनाव हो, उम्मीदवारों के बीच सीएम योगी की रैलियों की डिमांड हमेशा रहती है। वजह है सीएम योगी की रैली मतलब जीत की पक्की गारंटी। उनकी रैलियों में उन्हें देखने और सुनने के लिए लोगों का हुजूम अपने आप उमड़ता है। उनकी सभाओं में जो भीड़ आती हैं वो वोटों में भी तब्दील होती है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला हैं। हरियाणा और विधानसभा चुनावों में सीएम योगी ने धुआं-धार प्रचार किया। भाजपा ने सीएम योगी की लोकप्रियता को देखते हुए दोनों राज्यों में खूब सभाएं करवाईं और रैलीयां निकाली। सीएम योगी ने जिन-जिन जगहों पर जनसभाएं कीं, वहां के चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं सीएम योगी की रैलियों का जीत के लिहाज से स्ट्राइक रेट क्या रहा।
दरअसल, सीएम योगी ने हरियाणा में 14 और जम्मू में 4 रैलियों में हिस्सा लिया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू में चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार किया था। दिलचस्प बात है कि सीएम योगी ने जम्मू में जहां-जहां प्रचार किया, वहां-वहां भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। वहीं, हरियाणा में सीएम योगी की 14 रैलियां हुई थीं। 10 साल के एंटी इंन्कंबेंसी के बावजूद भी सीएम योगी की रैलियों की वजह से भाजपा उन 14 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। सीएम योगी की रैली की वजह से इन सीटों का भाजपा की झोली में जाना बड़ी बात है। वह भी तब, जब भाजपा के खिलाफ एंटी इन्कंबेंसी का माहौल था। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजों ने एक बार फिर बता दिया कि क्यों पीएम मोदी के बाद सीएम योगी ही सबसे अधिक पॉपुलर और पहली पसंद हैं।