दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के डिप्टी सीएम समेत कई विधायक, महाराष्ट्र के कई विधायक समेत बॉलीवुड के कई सितारे बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं. आसान शब्दों में कहा जाए, तो कोरोना वायरस के लिए आम-ओ-खास में कोई अंतर नहीं है. कोरोना महामारी लोगों के बीच किसी तरह का भेद नहीं करती है. तो, लोगों को कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. अगर फिर से कोरोना के मामले बढ़ेंगे, तो राज्यों में प्रतिबंध लगाए जाएंगे. जिससे करोड़ों लोगों के रोटी-रोजगार पर असर पड़ेगा. कोरोना को खत्म करने के लिए सोशल डिस्टेंसिग और मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करना जरूरी है, तो इसे जीवन बचाने की कोशिश के तौर पर देखा जाना चाहिए.