देश में वैसे तो अभी तक कोरोना की चौथी लहर नहीं आई है, लेकिन संकेत अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं। खास कर दिल्ली ने कोरोना की टेंशन बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे के अंदर देश भर में कोरोना के सिर्फ 975 केस आए है। जबकि अकेले दिल्ली में 366 नए मरीज़ मिले हैं। उधर देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान वायरस के संक्रमण से 5 लोगों की मौत हुई है। जबकि इस दौरान 796 लोग कोरोना से ठीक हुए। देश में एक्टिव केस की संख्या 11366 पर पहुंच गई है।
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 366 नये मामले सामने आए। जबकि संक्रमण दर बढ़ कर 3.95 प्रतिशत पर पहुंच गई। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड के मामलों और संक्रमण दर में वृद्धि दर्ज की गई है। शहर में कोविड के कुल 685 मरीज अपने घरों पर क्वारंटीन में हैं। अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 9,735 बिस्तरें हैं और उनमें से 51 (0.52 प्रतिशत) अभी भरे हुए हैं।
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना केस
बता दें कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 325 नये मामले सामने आये थे, जबकि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई थी। वहीं, संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत रही थी। बुधवार को, कोविड के 299 मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत रही थी।