कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर से 2541 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 30 लोगों की मौत भी हुई हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 16,522 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट अब 0.84 फीसदी पर पहुंच गई है। कई राज्यों से नए मामले सामने आ रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की उभरती स्थिति पर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,083 नए मामले सामने आए और बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत दर्ज की गई है। संक्रमण के नए मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,74,876 हो गई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,168 हो गई।