yogi adityanath

सीएम योगी का बड़ा फैसला, धार्मिक स्थलों से उतारे गये लाउडस्पीकर स्कूल में लगाए जाए

Khabar in hindi उत्तर प्रदेश ख़बर राजनीति राजस्थान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संवाद के माध्यम से ही हमने अनावश्यक रूप से लगाये गए लाउडस्पीकरों को हटाने में सफलता पा ली है। लाउडस्पीकर की आवाज संबंधित परिसर के भीतर ही रहेगी, शांती के साथ हमने यह करके उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह स्थिति आगे भी एथापूर्ण बनी रहे। यदि फिर कहीं अनावश्यक लाउडस्पीकर लगाए जाने/तेज आवाज में बजने की शिकायत प्राप्त हुई तो सम्बंधित सर्किल के पुलिस अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर व अन्य अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। संवाद के माध्यम से विभिन्न जनपदों में जो लाउडस्पीकर लोगों ने हटाये हैं, उन्हें आवश्यकतानुसार निकटस्थ स्कूलों को उपलब्ध कराने में सहयोग करें।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में जगह-जगह पर संचालित किए जा रहे अवैध वाहन स्टैंडों को अगले 48 घंटों के भीतर समाप्त करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह अवैध टैक्सी स्टैंड की समस्या का स्थाई समाधान करे। वरना जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्टैंडों के लिए जगह तय की जाए और ऐसे स्टैंड नियमानुसार संचालित किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *