भारत ने पहली बार थॉमस कप जीतकर लहराया तिरंगा

Khabar in hindi ख़बर खेल राज्य

भारत ने थॉमस कप के फाइनल में 14  बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर इतिहास रच दिया है। भारत ने 73 साल में पहली बार इस खिताब को जीता हैं। भारत इस खिताब को जीतने वाला छठा देश बन गया है। खिताबी मुकाबले में किदांबी श्रीकांत, लक्ष्‍य सेन से सजी भारतीय बैडमिंटन टीम ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराया। फाइनल के पहले मैच में लक्ष्‍य सेन ने जीत दिलाकर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई। लक्ष्‍य ने एंथोनी को 8- 21, 21- 17, 21- 16 से मात दी। भारत के इस सफर को सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी बरकरार रखा।

भारतीय जोड़ी ने 18-21, 23-21, 21-19 से दूसरा मुकाबला जीतकर भारत को 2-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी किंदाबी श्रीकांत ने 8वें नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्‍टी पर सीधे गेमों में 21-15, 23-21 से जीत हासिल करके भारत को पहली बार थॉमस कप चैंपियन बना दिया। सेमीफाइनल में अहम जीत दिलाकर भारत को फाइनल में पहुंचाने वाले एसएस प्रणय और एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को कोर्ट पर उतरने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *