प्रधानमंत्री मोदी को तय कार्यक्रम तो हेलिकॉप्टर के जाने का था, लेकिन मौसम की खराबी को देखते हुए उनकी यात्रा सड़क मार्ग से होना तय हुई. मुख्यमंत्री चन्नी कहते हैं कि प्रधानमंत्री जी ने अचानक प्लान बदला, तो इसमें हमारा क्या कसूर. हमने तो सड़क पर कोई इंतजाम ही नहीं किया था.
शायद चन्नी को इस बात की जानकारी नहीं है, या वे बताना नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री की हर यात्रा में वैकल्पिक मार्ग पहले से ही तय होते हैं. किसी कारण से यदि हवाई सफर न हो, तो यात्रा सड़क मार्ग से होती है. सड़क मार्ग में भी कई विकल्पों का प्रावधान रखा जाता है. इसकी योजना प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ी ब्लू बुक के अनुसार एसपीजी और राज्य पुलिस मिलकर करते हैं. जिसमें इंटेलिजेंस और जमीनी बंदोबस्त का जिम्मा राज्य पुलिस का होता है. यानी पंजाब में प्रधानमंत्री की हवाई यात्रा और वैकल्पिक सड़क यात्रा की योजना भी पहले से ही तैयार थी. लेकिन, चन्नी ने गुमराह करने वाला बयान दिया कि प्रधानमंत्री और एसपीजी ने अचानक सड़क से सफर करना तय किया. एक तरफ चन्नी ये कह रहे हैं, और दूसरी तरफ पंजाब पुलिस के डीजीपी स्थानीय एसएसपी के कहने पर उसी सड़क मार्ग को सुरक्षित कर लेने का ग्रीन सिग्नल एसपीजी को देते हैं.