Rahul_Gandhi

लद्दाख रैली में बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले राहुल गाँधी, आरएसएस-बीजेपी देश में फैला रहे है नफरत

Khabar in hindi राजनीति राज्य

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख कांग्रेस रैली को सम्बोधित करते हुए BJP, RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश में नफ़रत फैला रहे हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में भाईचारा और मोहब्बत फैलाने का काम कर रही है हमने इस नफरत के बाजार में मोहब्बत कि दुकान खोली हैं

अभी तक लद्दाख के लोगो को नहीं मिला उनका हक़

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अभी तक लद्दाख के लोगो को उनका हक़ नहीं मिला है कांग्रेस पार्टी लद्दाक के लोगो को उनका हक़ दिलाने के लिए पुरी कोशिश करेगी, हम लद्दाक के लोगो के साथ है और उन्होंने कहा कि लद्दाक एक बेहत खूबसूरत शहर है।

हम देश के लिए मोहब्बत कि दुकान खोलने निकले है -राहुल गांधी

राहुक गांधी ने बताया कि कुछ महीने पहले हम कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल चले थे जिसे हम ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नाम दिया था और कहा हमारा लक्ष्य केवल बीजेपी आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा को दूर करना है ‘भारत जोड़ो यात्रा से यह सन्देश निकला हैं कि हम देश भर में मोहब्बत कि दुकान खोलने निकले है यही आप सब कि भी सोच है और मुझे भी ये देखने को मिला है

लेकिन सर्दियों में भारी बर्फबरी के कारण मैं लद्दाक नहीं आ पाया। राहुल गांधी ने कहा कि ये मेरे दिल में था कि में लद्दाक कि यात्रा करू और अब यह यात्रा मैंने मोटरसाइकिल पर आगे बढ़ाई।

हिन्दुस्तानियो की चीन ने छीनी हजारों किमी जमीन

राहुक गाँधी ने कहा की चीन ने छीनी थी हिन्दुस्तानियो की हजारो किमी की जमीन , पीएम ने एक मीटिंग में कहा की चीन ने हिन्दुस्तानियों की एक इंच भी जमीन नहीं छीनी है लेकिन लद्दाक का एक एक मनुष्य जनता है की चीन ने लद्दाक की जमीन हड़प ली है। जब भी हिंदुस्तान को आपकी जरुरत पड़ी आप हमेशा तैयार रहे इसलिए में आपको धन्यबाद देता हु। हमरे देश में अलग -अलग धर्म , जाती के लोग है और हमरे लिए सब एक बराबर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *