अयोध्या में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा फव्वारा

Khabar in hindi उत्तर प्रदेश ख़बर राजनीति राज्य

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में देश का सबसे शानदार फव्वारा बनाने की तैयारी में है योगी सरकार। योगी सरकार के करीब 100 करोड़ की लागत से बनने वाला यह फव्वारा कमल के फूल जैसा बनाया जाएगा। इस फव्वारे से निकलने वाला पानी करीब 50 मीटर ऊपर तक जाएगा। यह एक अनूठा फव्वारा होगा जो की स्टेट ऑफ फैसिलिटी से लैश कमल के आकार का होगा।

हालांकि, राम मंदिर के उद्धाटन के वक्त ये फव्वारा तैयार नहीं हो सकेगा क्योकि इस प्रपोजल पर सरकार काम कर रही हैं। अयोध्या प्रशासन का मानना हैं कि यह फव्वारा 1 से 1.5 साल में बनकर तैयार किया जाएगा।

अयोध्या के DM Nitish Kumar ने कहा है कि यह फव्वाला अपने आप में एक अनूठा होगा और दुनिया भर के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा यह फव्वारा। इस फव्वारे की मंदिर से दूरी महज डेढ़ किलोमीटर रहेगी। डीएम के अनुसार इस भव्य फव्वारे का प्रपोजल तय हो चुका है लेकिन अभी इसे कागजों से निकलकर जमीन पर उतारना हैं। जल्द ही इसके लिए बिडिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *