दिल्‍ली पुलिस पर कोरोना की बरसात, एडिशनल कमिश्नर समेत 300 से ज्‍यादा कर्मचारी पॉजिटिव

Khabar in hindi ख़बर दिल्ली राज्य

दिल्‍ली में कोविड 19 (Covid-19) और ओमिक्रॉन की रफ्तार से दहशत का माहौल है. इस बीच राजधानी की पुलिस पर कोरोना की मार पड़ रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस वक्‍त जनसंपर्क अधिकारी और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल (Chinmoy Biswal) सहित दिल्ली पुलिस के 300 से ज्‍यादा कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं.

वहीं, 300 से ज्‍यादा कर्मियों के कोविड-19 पॉजिटिव होने से दिल्ली पुलिस की टेंशन बढ़ गयी है. हालांकि दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) द्वारा अपने कर्मियों के लिए कई गाइडलाइन जारी की हुई हैं. इस दौरान किसी कर्मी के कोविड पॉजिटिव होने पर उसके सीनियर द्वारा उसकी और उसके परविार की देखभाल करने समेत कई नियम बनाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *