उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath के हेलिकॉप्टर से पक्षी के टकराने की घटना रविवार को सामने आई है। इसके बाद वाराणसी के पुलिस लाइन में सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग कराई गई है। पुलिस लाइन से उनके हेलिकॉप्टर ने सुलतानपुर के लिए उड़ान भरी थी लेकिन पक्षी से टकराने के बाद तुरंत पुलिस लाइन में ही उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई थी। हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि लखनऊ से स्टेट प्लेन वाराणसी के लिए रवाना हो चुका है। अब स्टेट प्लेन से सीएम योगी जाएंगे। सीएम योगी के हेलीकॉप्टर की सही सलामत लैंडिंग होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं।
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सीएम योगी कार से सर्किट हाउस पहुंच गए हैं। घटना सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।