कोरोना के बढ़ते मामलों से फैली चिंता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने बाकी देशों के मुकाबले कोरोना पर बेहतर नियंत्रण पा रखा है, लेकिन कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह से नहीं टली है। ओमिक्रोन और उसके सब वैरिएंट्स किस तरह की गम्भीर परिस्थिति पैदा कर सकते हैं, ये यूरोप के देशों में हम देख सकते हैं। पिछले कुछ महीने में इन वैरिएंट्स से मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा। बैठक में पीएम मोदी ने पेट्रोल-डीजल की महंगाई का भी मुद्दा उठाया और राज्यों से वैट घटाकर लोगों को राहत देने की अपील की।
पीएम मोदी ने बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि पिछले 2 हफ्तों से मामले जो बढ़ रहे हैं, उससे हमें अलर्ट रहना है। 2 साल के भीतर देश ने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर ऑक्सीजन सप्लाई तक, कोरोना से जुड़े हर मोर्चे पर जो आवश्यक है, वो काम किया है। यही कारण है कि तीसरी लहर में स्थितियां अनियंत्रित होने की खबर नहीं आई। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के दौरान हमने हर दिन 3 लाख से अधिक केस देखे। हमारे सभी राज्यों ने इन्हें हैंडल भी किया। बाकी सभी सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों को भी गति दी। कोरोना काल में जिस तरह केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया, और जिन्होंने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई, मैं सभी कोरोना वॉरियर्स की प्रशंसा करता हूं।