yogi adityanath

UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ ने पेश किया 5 साल का रिपोर्ट कार्ड

Khabar in hindi उत्तर प्रदेश ख़बर राजनीति राज्य

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख काफि नजदीक आ गई है अब उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान जोरों पर है। तमाम दलों के नेता अपने-अपने तरीके से वोटरों को रिझानें में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 5 सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 70 सालों में जो काम नहीं हुआ उसे उनकी सरकार ने पांच साल में पूरा कर दिखा दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ‘बीते 5 साल में भाजपा सरकार ने क्या किया है, ये बताना मेरा परम दायित्व है।’ उन्होंने कहा कि ‘बीते 5 साल में यूपी ने कुछ मील के पत्थर भी गढ़े हैं।

यूपी की अर्थव्यवस्था सातवें स्थान पर थी और 70 सालों में जो काम नहीं हुआ था, उसे हमने 5 साल में करके 2 नंबर पर लाने में सफलता प्राप्त की। यूपी की प्रतिव्यक्ति आय 45 हजार वार्षिक थी, ये बढ़कर अब 94 हजार हो गई है। 2015-18 में वार्षिक बजट 2 लाख करोड़ था, ये अब 6 लाख करोड़ हो गया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *