bappi_lahiri_death

नहीं रहे बप्पी दा, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

Khabar in hindi ख़बर मनोरंजन राज्य

बड़े शोक के साथ कहना पड़ रहा है कि मशहूर गायक और कंपोजर बप्‍पी लहरी (Bappi Lahiri) का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। बप्‍पी लहरी (Bappi Lahiri Death) का निधन मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में हुआ है। अस्‍पताल के डायरेक्‍टर डॉक्‍टर दीपक नामजोशी ने पीटीआई को बताया है, ‘बप्‍पी लहरी को अस्‍पताल में एक महीने से भर्ती रखा गया था। इसके बाद उन्‍हें 15 फरवरी को छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत  फिर अचानक बिगड़ी। इसके बाद परिवार ने घर पर ही डॉक्‍टर को बुलाने के लिए कॉल किया। बाद में उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया। उन्‍हें कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने लगी थीं। उनका निधन मंगलवार रात को ऑब्‍सट्रक्टिव स्‍लीप एप्‍निया (OSA) के कारण हुआ है।’

क्रिटिकेयर हॉस्पिटल के अनुसार डॉ. दीपक नामजोशी बप्‍पी लहरी का इलाज कर रहे थे। उन्‍हें ओएसए और चेस्‍ट इंफेक्‍शन था। उनका निधन मंगलवार रात को 11:45 बजे हुआ। बप्‍पी लहरी को पिछले एक साल से ओएसए की बीमारी थी। उन्‍हें पहले भी कई बार अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था और हर बार वह ठीक होकर घर गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी बप्‍पी लहरी के निधन पर शोक जताया है। उन्‍होंने ट्विटर पर उनके साथ एक तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत सर्वांगीण था, विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था। कई पीढ़ियों के लोग उनके कार्यों से खुद को जोड़ सकते हैं। उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद रहेगा। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *